पलवल। ओमेक्स हाईट्स आरडब्ल्यूए के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए, जिसमें नरेश महलावत प्रधान चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में भी नरेश महलावत के पैनल के सभी कैंडिडेट्स विजयी घोषित किए गए। सोसाइटी में कुल वोट 156 हैं, जिसमें से 133 मतदाताओं ने मतदान किया। प्रधान व जॉइंट सेक्रेटरी के चुनाव में दो-दो तथा कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में एक वोट रिजेक्ट किया गया । निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त प्रिंसीपल महेन्द्र गर्ग को नियुक्त किया गया था।
इस विषय में जानकारी देते हुए महेन्द्र गर्ग ने बताया कि नरेश महलावत ने चुनाव में 94 वोट लेकर जीत हासिल की है। जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मनमोहन गोयल को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। मनमोहन गोयल को 37 वोट मिले । वाइज प्रेजीडेंट के पद पर घनश्याम गोयल ने 99 वोट लेकर अपनी प्रतिद्वंदी क्षमा अत्री को हराया, जिन्हें 34 वोट मिले । वाइस प्रेसिडेंट के दूसरे पद पर कौशल्या देवी चुनी गईं जिन्हें 87 वोट मिले। कौशल्या देवी ने अपने प्रतिद्वंदी विक्रम सिंह को हराया, जिन्हें 40 वोट मिले। विक्रम सिंह लंबे समय से सोसाइटी के उपाध्यक्ष चलते आ रहे थे ।महासचिव के पद पर सोसाइटी के पूर्व प्रधान गजेन्द्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान प्रधान देवेन्द्र रावत को हराकर जीत हासिल की है। गजेंद्र सिंह को 97 तथा देवेंद्र रावत को 36 वोट मिले । कोषाध्यक्ष के पद पर मंजित सिंह राणा ने 97 वोट लेकर धर्मेन्द्र गुप्ता को 61 वोट एसडी हराकर जीत हासिल की है। धर्मेंद्र गुप्ता भी लंबे समय से कोषाध्यक्ष चले आ रहे थे । संयुक्त सचिव के पद पर निशा कालरा ने 101 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी सुंदर सिंह, जिन्हें कि 30 वोट ही मिले को 71 वोट से हराया। वहीं कार्यकारी अधिकारी का पद प्रमोद कुमार ने अपनी प्रतिद्वंदी मीनाक्ष्ी मंगला को हराकर जीता। चुनाव जीत के बाद सोसायटी में जश्न का माहोल देखा गया।