हांसी। एस. डी. मॉडर्न पब्लिक स्कूल(S. D.Modern Public School) के बारहवीं कक्षा के छात्र नमन द्वारा अंडर- 19 आयु वर्ग पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं में भागीदारी की गई। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नमन ने ‘हिसार जिला पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता’ में चार स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक, राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक, उतर भारत स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत एक रजत पदक और दो कांस्य पदक तथा राष्ट्र स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्राचार्य ने बताया शिक्षा का एक महत्व
प्राचार्य सुरिन्द्र अरोड़ा ने बताया कि खेल प्रशिक्षण भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है । इससे हमारी युवा पीढ़ी न केवल अपनी आत्म रक्षा कर सकती है बल्कि आत्मविश्वास से जीवन यापन भी कर सकती है। खेल के मैदान से ही विद्यार्थी सामजंस्य, अनुशासन व सहयोग कि भावना सीखते है ।
यह भी पढ़ें : 10 की 10 लोकसभा सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी रचेगी फिर से इतिहास
इस अवसर पर उपप्राचार्य महेंद्र सिंह, मिडिल विंग इंचार्ज पवन बंसल, प्राइमरी विंग इंचार्ज सुमन झाम्ब व डीपीइ बलजीत सिंह उपस्थित थे | प्रबंधक समिति के प्रधान सज्जन अग्रवाल, चंद्रभान गर्ग, प्रकाश बंसल, नकुल अग्रवाल व् रजत अग्रवाल ने विजेता विद्यार्थी नमन की भूरि-भूरि प्रशंसा की व समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी |
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/