Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadअनंगपुर गांव में इनर व्हील क्लब स्वंमसिद्धा की तरफ से बांटे गए...

अनंगपुर गांव में इनर व्हील क्लब स्वंमसिद्धा की तरफ से बांटे गए सेनेटरी पेडस

Google News
Google News

- Advertisement -

इनर व्हील क्लब स्वंमसिद्धा की तरफ से अनंगपुर गावं की ल़डकियों और लेडिज को साई धाम फरीदाबाद में बनने वाले अच्छी क्वालिटी के सेनेटरी पेडस बांटे गए. और ना केवल इस महीने में बांटे गए हैं ब्लकि आगे भी उन्हें हर महीने बांटे जाएंगे. अभी उन लोगों को दो महीने के लिए अगस्त और सितम्बर के लिए दो दो पैकेट बांटे गए हैं, अब ओक्टूबर में दुबारा बांटने जाएंगे. हमारा मकसद गावं की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए सजग करना है, अपने घर परिवार का ध्यान रखते हुए उन्हें साथ में अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा, देश की महिला स्वस्थ होगी तभी देश की तरक्की सम्भव हो सकेगी.

इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ममता सहाय जी जिनका गावं में सवेरा नाम का एनजीओ है, उनकी पूरी मदद मिली वहीँ गावं की काफी औरतौ और ल़डकियों को इकट्ठा करके पेडस बांटे गए. इस गावं को इनर व्हील क्लब स्वंमसिद्धा ने सेनेटरी पेडस बांटने के लिए गोद लिया है.

इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट नमिता तायल के साथ क्लब की कोषाध्यक्ष संगीता खंडेलवाल और क्लब से जुड़ी नयी सदस्य निशा गुप्ता उपस्थित रही, शिखा, मीना आदि सवेरा की अध्यापिका उपस्थित थीं

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments