रेवाड़ी। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नया गांव (रेवाड़ी) में संस्कृत अध्यापक अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलिक मुख्याध्यापक सुनील दत्त ने की। उन्होंने अपने संबोधन में अध्यापक अशोक कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और सेवानिवृत्ति के बाद समाज से जुड़कर सामाजिक सरोकार के तहत कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है। उन्होंने स्टाफ सदस्यो के साथ मिलकर फूलमाला तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिह्न भेंट किए।
यह भी पढ़ें : केएलपी कॉलेज की टीम ने नया गांव में किया सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षणधनेश
मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगाए
अध्यापक अनिल कुमार ने कुशल मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को चार चांद लगाए। कला अध्यापक मनीष कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नम आंखों से अपने गुरु जी को विदाई दी। संस्कृत अध्यापक अशोक कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर बड़े मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उनकी बहन सरिता यादव, पुत्र जतिन कुमार, विपिन यादव, पुत्रवधु दीपिका यादव आदि परिजनों सहित अध्यापक मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार सैनी, महावीर सिंह, सुनील जैन, सरिता, रणधीर सिंह, गिरधर गोपाल, वीरभान आर्य, रोहताश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/