Tuesday, March 11, 2025
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAस्कूल, छात्रों के चहुंमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित: पवन गर्ग

स्कूल, छात्रों के चहुंमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित: पवन गर्ग

Google News
Google News

- Advertisement -

लाडवा। लाडवा के संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि पवन गर्ग ने कहा कि विद्यालय की स्थापना सन 1980 में तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश गर्ग द्वारा गांव धनोरा के सहयोग से प्राप्त जमीन पर विद्यार्थियों को वहन करने योग्य आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए की थी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में आधुनिकता की अपनी महत्ता है पर बच्चों को अपनी परम्पराओं और उत्तम संस्कारों से जोडक़र रखना भी उतना ही आवश्यक है। स्कूल, छात्रों के चहुँमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि उत्तम शिक्षा के साथ बेहतरीन खेल सुविधाएं छात्रों को देना विद्यालय की प्राथमिकता है।

शूटिंग के लिए कोच उपलब्ध कराया गया

इसी सत्र के दौरान राष्ट्रीय स्तर की ‘नवीन जिंदल शूटिंग रेंज का भव्य उद्धघाटन कर छात्रों को शूटिंग सीखने के लिए प्रशिक्षित कोच उपलब्ध कराया गया है। एक नया सभागार लगभग बनकर तैयार है। वहीं स्कूल प्राचार्य धर्मेन्द्र खेड़ा ने बताया कि कक्षा नर्सरी की नायरा, अर्नित, कक्षा प्रेप-1 की आयुषी, गोर्वी, हरजप, अमायरा, कक्षा प्रेप-2 की अलेक्सिआ, गार्वी, हितेषी, लक्सया, मेहुल, नव्या पंजेटा, तन्वी, तवलीन, अर्णव कश्यप, वंशिका, कक्षा पहली से जसराज, आरव, कक्षा दूसरी से विहान, दिवेश, कक्षा तीसरी से जशनप्रीत, ध्वनि, वृंदा, कक्षा चौथी से मानवी, दिवांश, कनिका, कक्षा पांचवी से हार्दिक, जसनूर, शिवांश, सूर्यांश, कक्षा छठी से समीक्षा, दृष्टि, श्रेया, प्रांजल, रोहित, कक्षा सातवीं से जस्मीन, मानवी, अर्पित, छवि, दिशा, तोषार, कक्षा आठवीं से माधवी, शिवांश, हरमन, यंशिका, कक्षा नौवीं से प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं से तानिया, भावना, सोनम, लवंशिका सहित अन्य मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : धार्मिक आयोजन को रामलीला समिति ने किया सम्मानित

मौके पर मौजूद रहे

मौके पर रविंद्र बंसल, नरेन्द्र सिंघल, बाबू राम, नरेन्द्र शर्मा, राजबीर शर्मा, पूनम शर्मा, कविता लालर, सरोज सैनी, परमजीत कौर, रजनी गाबा, मोनिका जिंदल, अजय गुप्ता, सुनीता अरोड़ा, अनुराधा गुप्ता, कुलदीप राठी, नवीन गर्ग, रविंद्र वीर गुप्ता, अमन शर्मा, श्यामानंद, रणदीप कौर, मुनीष सैनी, संजीव मंढ़ाण, गीता कम्बोज, सतवंत कौर, कंवलजीत कौर, स्वाति, आंचल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

मस्ती और ठिठोली का त्योहार होली।

डॉ. सत्यवान 'सौरभ'रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाने वाला यह जीवंत त्योहार, लोगों को एक-दूसरे पर ख़ुशी से रंगीन पाउडर और पानी...

Recent Comments