Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAशांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों और व्यापारियों की ली बैठक

शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों और व्यापारियों की ली बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा पर हमले के बाद क्षेत्र में भड़की हिंसा को रोकने के लिए शांति व्यवस्था रखने को लेकर एसडीएम रणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में विभिन्न वार्ड पार्षदों और व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसडीएम के अलावा स्थानीय विधायक जगदीश नायर,डीएसपी हैडक्वार्टर शाकिर हुसैन,तहसीलदार संजीव नागर के अलावा दर्जनों व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसडीएम रणवीर सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि शहर के दुकानदार प्रात: नौ बजे से सांय पांच बजे तक अपनी दुकानें खोलें। इस दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस व प्रशासन को दें।

दुकानों और मकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें। किसी भी प्रकार की घटना होने के बाद उक्त कैमरे आरोपितों को पकडने में सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर कोई भी व्यक्त तुरंत अपने वार्ड पार्षद,सरपंच,तहसीलदार,थाना प्रभारी और उनसे सम्पर्क कर जानकारी दे सकता है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि वह अपने अपने वार्ड और गावों में कमेटियों का गठन कर रात्री में ठीकरी पहरा लगाने का काम करें।

उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दंगाई को बख्सा नहीं जाएगा। बैठक के बाद एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने आरपीएफ व पुलिस के साथ विभिन्न बाजारों में फलैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए आरएएफ की दो कम्पनियां व सैंकडों पुलिसकर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दुकानों के बाहर सामान ना रखें। एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को सांय सात बजे के बाद घरों से बाहर ना जाने दें। उन्होंने थाना प्रभारी को आदेश दिए कि किसी भी पैट्रोल पम्प पर बोतल आदि में पैट्रोल नहीं देने के लिए पम्प संचालकों को कहें।

उन्होंनें कहा कि जिन हाथों में पैन और कापी होनी चाहिए वह बच्चे अपने हाथों में लाठी डंडे आदि लेकर घूमते हैं। जिससे समाज को नुकसान हो रहा है। किसी भी निर्दोश को फंसाया नहीं जाएगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के बाद अधिकारियों ने आरएएफ के जवानों के साथ गांधी चौक,गढिया बाजार,सरार्फा बाजार,पुरानी अनाज मंडी, सहित अन्य बाजारों में फलैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments