हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। शिवरात्रि पर्व पर शनिवार को साईबर सिटी बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के उद्घोषों से गूंज उठी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्त कावडिय़ों की भारी भीड़ दिखाई दी। कावड़िए बड़ी संख्या में हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लेकर आए थे। जिस गंगाजल से भगवान शिव का हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कावडिय़ों ने अभिषेक किया। इस शुभ अवसर पर कावडिय़ों ने अपने ईष्ट देव भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना भी की।
भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए कावडिय़ों के अलावा महिला-पुरुषों की भारी भीड़ पटेल नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर, मांता चिंतपूर्णी, सैक्टर 4 के श्रीकृष्ण, सिद्धेश्वर, घंटेश्वर, भूतेश्वर, माता वैष्णो देवी मंदिर, बसई रोड के पर्णकुटि आश्रम, गुफावाला मंदिर, सुदर्शन और प्रेम मंदिर, हनुमान मंदिर, माता शीतला मंदिर, शिव मंदिर में भी दिखाई दी। इसके अलावा बाबा प्रकाशपुरी आश्रम में भी कावडियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई।
मध्य रात्रि से ही कावडिय़ों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक करना शुरु कर दिया था। इस दौरान आश्रम के अंदर धार्मिक माहौल बना हुआ था। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी शिव भक्त जरुरी सामान खरीदते दिखाई दिए। इसी प्रकार जिले के फर्रुखनगर, हरसरु, इंच्छापुरी शिव मंदिर, पटौदी, गढ़ी में भी कावडिय़ों की भीड़ दिखाई दी। यहां पर भी कावड़िए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंचे।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भण्डारों का भी आयोजन किया गया। ओल्ड रेलवे रोड स्थित शिव मूर्ति पर क्षेत्र के समाजसेवियों और धर्मप्रेमियों ने भण्डारे का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में पूरे दिन ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इसके साथ ही महिला मंडलों द्वारा मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी चलता रहा। वहीं जिला प्रशासन ने इस दौरान सभी मंदिरों और आस-पास के इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो सके।