हरियाणा के करनाल जिले के पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर 9 एसएचओ का तबादला किया गया है। इतना ही नहीं कुछ स्थानों में एडमिशन एसएचओ को भी इधर-उधर किया गया है।
एसएचओ ललित कुमार को सिविल लाइन थाना से हटाकर सिटी थाना में भेज दिया गया है तो गई आंसर थाना के एसएचओ बलजीत सिंह को सिविल लाइन थाना में तैनात किया गया है। ऐसा ही मनोज वर्मा को अर्बन सदका कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा रामनगर थाना के एसएचओ जगदीश सिंह को मुनक थाना में भेज दिया गया है।रामनगर थाना में सी जसविंदर कुमार को तैनात किया गया है। सदर थाना के शो जंग शेर सिंह को हनी सिंह थाना में भेज दिया गया है।
मिसिंग थाना के शो अजय सिंह को सदर थाना में तबादला किया है। मुनक थाना कैसा चौक मुकेश कुमार को अब तरवाड़ी थाने में भेजा गया है।बता दे कि एसपी सुशांत कुमार सावन द्वारा करनाल में पदभार संभालने के बाद से ही बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं। इससे पहले मधुबन में घरौंडा थाना प्रभारी को भी बदला गया था।