Friday, November 8, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadFaridabad: स्मार्ट सिटी को साफ़ करने सामने आए कांग्रेसी नेता

Faridabad: स्मार्ट सिटी को साफ़ करने सामने आए कांग्रेसी नेता

Google News
Google News

- Advertisement -

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सेक्टर-17, 18 व ओल्ड फरीदाबाद चुंगी वाली रोड में कूड़े के ढेर के समक्ष पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्मार्ट सिटी की बदहाली के बारे में बताया। गौड़ ने बताया कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी को कंरप्शन सिटी बनाकर छोड़ दिया है, आज शहर में 17 जगहों पर सरकार ने कूड़ा डंपिंग यार्ड बना दिए है, जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है और वह बीमारियों का शिकार हो रहे है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पंकज अरोड़ा, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, तिगांव क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक रावल, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार शर्मा, युवा कांग्रेसी नेता ओमपाल शर्मा, सौरभ देशवाल, युवा समाजसेवी कृष्णा शर्मा, कृष्ण कोहली आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि लोगों की परेशानियों के मद्देनजर उन्होंने कूडा उठाने की तीन गाडियों को जनता के सेवा में समर्पित किया है, जो कि जगह-जगह से तीन से पांच चक्कर लगाकर कूड़ा उठाएगी और जल्द ही वह सडक़ों पर से गंदा पानी टैंकर व ट्रेक्टर लगाकर भी लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कोशिश करेंगे एक अभियान चलाकर सीवरेज के गंदे पानी के भराव से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करवाएंगे।

गौड़ ने कहा कि भाजपा को वोट देकर लोगों ने इसलिए सत्तासीन किया था कि वह जनसमस्याओं को दूर करके लोगों को अच्छा वातावरण मुहैया करवाएगी, लेकिन पिछले नौ सालों में इस सरकार ने लोगों के खून पसीने की कमाई को भ्रष्टाचार के माध्यम से हड़पकर उन्हें परेशानी ही परेशानी दी है। गौड़ ने बताया कि शहर में 17 जगहों सेक्टर-15, 16, बाईपास रोड, ओल्ड फरीदाबाद चुंगी रोड नियर सेक्टर-18 हुडा मार्केट एवं बल्लभगढ़़ की चावला कालोनी, तिगांव रोड, सेक्टर-3, 22, 23, 55, मुजेसर सहित 17 जगहों पर कूड़े के ढेर लगे रहते है, दिन हो या रात यहां से गुजरने वाले लोग इन कूडे के ढेरों को देखकर सरकार को मन ही मन कोसते है।

हर शहर के लोगों का आखिर दोष है, सरकार उनके खिलाफ ऐसी ज्यादति क्यों कर रही है, प्रशासन क्यों मौन है। उन्होंने कहा कि वह सदैव आमजन की आवाज को बुलंद करते आए है और आगे भी बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं व भाजपाईयों से कहा कि वह बैनर पोस्टरों पर कम खर्चा करके उस राशि से लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें क्योंकि यही हाल रहा तो आने वाले चुनावों में जनता इन भाजपाईयों को वोट तो दूर देखने और सुनने तक नहीं आएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को मिलने वाली धमकियों में वृद्धि हुई है। अभिनेता की सुरक्षा को ध्यान में रखते...

India-US: भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

भारत और अमेरिका ने अपने रणनीतिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। हाल ही में दोनों देशों के बीच दो दिवसीय सैन्य...

chhath special train:छठ पूजा से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने छठ पूजा के समाप्त होने के बाद 8(chhath special train:) नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़...

Recent Comments