देश रोज़ाना: हरियाणा के जिले में 14 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की जोर्डरः तैयारियां चल रही थी। जिसके बीच एक सांप देवता के दर्शन हो गए। सांप को देखकर हड़कंप मच गया। 14 अगस्त को राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह स्थल पर कार्यक्रम होना है। गनीमत रही कि सांप कारपेट में से निकला और कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। यह सांप जहरीली प्रजाति का नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सांप को पकड़ कर खुली जगह पर छोड़ा गया। वहीं सामान की चैकिंग करने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि फतेहाबाद में कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से जारी हैं। आज सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं बाद ADGP श्रीकांत जाधव भी अनाज मंडी में पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बता दें कि 1947 में विभाजन प्रक्रिया के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार अब हर 14 अगस्त को यह दिवस मना रही है। इस बार राज्य स्तरीय समारोह फतेहाबाद में होने जा रहा है, जिसमें CM मनोहर लाल खट्टर, पंचनद स्मारक ट्रस्ट से जुड़े कई बड़े नेता और संत समाज के लोग पहुंचेंगे। अनाज मंडी शेड के नीचे विशाल तिरंगा पंडाल बनाया गया है। पूरे शहर में मरम्मत का कार्य भी जोरों पर जारी हैं।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि 1947 में मिली आजादी को हम 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं, लेकिन इस आजादी के दौरान हुए विभाजन में लोगों ने क्या-क्या दंश झेले, उनसे युवाओं को रूबरू करवाना जरूरी है। उस समय लोगों ने कितना कष्ट सहा, अपनी मिट्टी को छोड़कर बेघर होकर इधर से उधर और उधर से इधर आना पड़ा, उनको याद करने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। जो बलिदान बुजुर्गों ने दिए, उनको याद करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन 14 अगस्त को तय हुआ है और कार्यक्रम में इस पर पूरी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।