देश रोजाना, फरीदाबाद
77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के द्वारा रोज गार्डन में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
3ए ब्लॉक में उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए जिसमें तीन ए ब्लॉक के दोनों पार्कों को विकसित करना और 3ए ब्लॉक में आरडब्ल्यूए के गठन में अपना योगदान दिया है जिसके लिए उनका 3ए ब्लॉक के निवासियों एवं परम आदरणीय पंडित सुरेंद्र शर्मा द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया गया और ब्लॉक के अन्य सभी सेवादारों को पंडित सुरेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद के चेयरमैन राज वोहरा, रितेश भाटिया प्रधान, हरीश बवेजा उप प्रधान, समाजसेवी मोनू, सुनील, राजेश खन्ना, हंसराज कुकरेजा, सुभाष बब्बर, विश्व हिंदू परिषद पश्चिम क्षेत्र के महासचिव राजकुमार मदान, राजकुमार सतीजा, पंडित आत्मप्रकाश, प्रीतमलाल अदलखा, हरगोविंद त्यागी, अनिल मदान, सोनी, किशन, संजय महेंद्रु, ठाकुरदास वर्मा, विजय पंडित, ओमप्रकाश गिरधर, वासुदेव, कन्हैया लाल मदान, पूरनलाल मदान, नारायण मदान, पंकज सुखीजा, श्रवण कुमार, गुलशन सतीजा, अनिल सतीजा और बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर 3ए परिवार की माताएं, बेटियां और बहने भी काफी संख्या में शामिल हुई।