Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramप्रदेश में अवैध खनन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए स्टेट...

प्रदेश में अवैध खनन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (एसईबी) का हुआ गठन : डीसी

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन, शराब तस्करी, बिजली-पानी चोरी की घटनाओं को रोकना, सरकारी संपत्तियों पर कब्जों को हटवाने के लिए स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (एसईबी) का गठन किया है। ब्यूरो के तहत हरियाणा में कुल आठ पुलिस थाने काम कर रहे हैं। इन थानों में अवैध खनन, बिजली-पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी पर कार्रवाई, सरकारी संपत्तियों पर कब्जों की सूरत में कार्रवाई, अवैध कालोनियां काटने आदि जैसे केस दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम व नूहं से जुड़े मामलों के लिए गुरुग्राम में यह थाना सुशांत लोक स्थित फेज वन में शुरू किया गया है। बुधवार को खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसी कर रहे थे।

बैठक में डीसी ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों से सख्ती से निपटने के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये विशेष टीमें जिला में विभिन्न सड़क मार्गों पर अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की निगरानी रखते हुए उन पर निर्धारित नियमों के तहत विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। ये टीमें भौंडसी, सोहना, पंचगांव, पटौदी सहित फरुखनगर क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की निगरानी रखते हुए दोषी पाए जाने वाले वाहन का जुर्माना करेंगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की जब्ती के लिए बनाई गई गुरुग्राम व पंचगांव पार्किंग में पुलिस स्टेशन भौंडसी, सोहना, फरुखनगर व पटौदी के टीमें विशेष निगरानी रखेंगी। पिछली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिले में जहां भी खनन विभाग को अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की सूचना मिले तो अवैध खनन करने वालों पर अविलंब कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करें।

जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खनन विभाग ने जुलाई माह में जिला गुरुग्राम में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल 05 वाहनों को सीज किया है। जिसमें से दो वाहन को 04 लाख 30 हजार 500 की पेनल्टी के साथ रिलीज किया गया है। अवैध खनन को गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर 03 एफआईआर भी करवाई गई है। बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, मंडल वन अधिकारी राजीव तेजयान, सीईओ जिला परिषद अनु, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ संदीप सिंह व कुलदीप सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव सहित खनन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

तपेदिक रोग से पूर्ण मुक्ति का हरियाणा सरकार ने उठाया बीड़ा

संजय मग्गूकेंद्र सरकार ने पूरे देश को टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस अर्थात तपेदिक से मुक्ति का सौ दिवसीय अभियान छेड़ दिया है। इसकी शुरुआत केंद्रीय...

Recent Comments