अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरभर के मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। जिसमें कहीं भगवा रैलियां निकाली जा रही है, तो कहीं मंदिरो में हवन तो कहीं दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। गौच्छी गांव में भी इसी कड़ी में भगवा रैली की तैयारी की जा रही थी। दूसरे पक्ष ने भगवा रैली की तैयारी कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया। जिसपर भगवा रैली की तैयारी कर रहे लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है।
यह है पूरा मामला
नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद में तनाव की स्थिति कम नहीं हुई है। इसका एक ताजा उदाहरण गौच्छी गांव में देखने को मिला। जहां ओमवीर ने बताया कि वह लोग 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गांव में भगवा रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे। इसी को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ लोग उनके घर पर आए। घटना के समय वह लोग अपनी दुकान बंद करके सो रहे थे। आते ही बदमाशों ने उनकी दुकान पर पथराव शुरू कर दिया। धार्मिक नारे और पत्थरों की आवाज सुनकर वह लोग जाग गए। डर की वजह से घर के बाहर नहीं निकले।
ओमवीर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी दुकान में लूटपाट की और कैश लेकर फरार हो गए। वहीं ओमवीर ने एक अपने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग सुनाई। जिसमें इकबाल उन्हें फोन पर गालियां देता सुनाई दे रहा है। उन्हें बाहर निकलने की धमकी दे रहा है और कहता सुनाई दे रहा है कि आज या तो मैं तुम्हें मार दूंगा या तुम मुझे मार दो। ओमवीर के मुताबिक पथराव लगभग आधे पौने घंटे तक चला। जिसके चलते गलियों में पत्थर ही पत्थर पड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत रात को ही पुलिस से कर दी थी। जिसके चलते पूरी रात पुलिस ने इलाके में गश्त की। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद किसी की जान भी जा सकती थी।
उनका कहना है हमलावर पर पहले भी कई मामले दर्ज है। वहीं ओमवीर ने बताया कि उनके ऑफिस के बाहर भी इकबाल ने गालियां और जाति सूचक शब्द लिखे हैं। फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की है, उन्हें भरोसा है कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी वह चाहते हैं कि ऐसे सामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे ताकि समाज का माहौल न करने पाए।
चौकी इंचार्ज का कथन
संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज सुंदर ने बताया कि पथराव दोनों पक्षों की तरफ से हुआ था। दोनों तरफ से एक-एक महिला और कुछ युवकों को चोट आई है। दोनों पक्षों का बीती रात ही सिविल अस्पताल में इलाज करवायाग या है। दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत ली जा रही है। जांच के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।