हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। गुरुवार को सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर -71 गुरुग्राम में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम द्वारा गुरुग्राम पुलिस की मदद से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से क्या-क्या नुकसान हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आखिल कुमार व आजाद सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर रहे। विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिनमें लालबत्ती पार ना करना, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग ना करना, ज़ेबरा क्रासिंग का प्रयोग, हेलमेट व सीट बेल्ट आदि क्यों जरूरी है।
सभी बच्चों ने शपथ भी ली कि पूर्ण रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। इस अवसर पर एसीपी अखिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क पर अनुशासन सर्वोपरी है। आजाद सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि सड़कों पर नियमों का पालन ना करने की वजह से जोख़िम बढता है। सी.डी ग्रुप की चेयरमैन रेखा यादव ने कहा कि सड़कों पर पार्किंग करना भी अनुशासनहीनता है। इससे भी दुर्घटनाएँ बढ़ती हैं। इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर डॉ. यशपाल यादव ने कहा कि कानून की अपेक्षा जागरूकता कार्य करती है। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस की इस पहल को कारगर बताया। इस मौके पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आरएसओ आंचल व वरुण, जेडओ शेरसिंह व हरिप्रकाश तथा सिपाही सोनू, संदीप सिंह, संदीप कुमार, योगिता आदि उपस्थित रहे।