देश रोज़ाना: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इन्धबड़ी गांव में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बीती रात 2 बजे दोनों की तबीयत खराब होने पर एलएनजेपी हॉस्पिटल मे ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना डॉक्टर की टीम के द्वारा पुलिस को दी गई। ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी।
इन्धबड़ी गांव के पिता सुखबीर ने बताया कि 11 वर्षीय तमन्ना और उसका छोटा भाई 8 वर्षीय अभिषेक रात को करीब 8 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात को खाने में उन्होंने दही और चावल खाए थे। अचानक 2 बजे तमन्ना की तबीयत बिगड़ गई। उसके सर में तेज दर्द हो गया। उसको आनन-फानन में हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इतनी देर में घर से एक बार फिर फोन आया कि अभिषेक की भी तबीयत बिगड़ गई है और उसके सर में भी तेज दर्द है। अभिषेक को भी जैसे ही हॉस्पिटल में ले जाया गया, डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसको भी मृत घोषित कर दिया। भाई बहन की एक साथ मौत की सूचना गांव में मातम छा गया। तमन्ना सातवीं कक्षा में, जबकि उसका भाई अभिषेक तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था। दोनों बच्चों का पिता सुखबीर मजदूरी का काम करता है।
ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आज सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि दो बच्चों की स्थितियों में मौत हो गई है। दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों बच्चों की एक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मधुबन लैब में भेजी गई है, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।