सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर आदिश चन्द्र अग्रवाल के चुनाव जीतने पर फरीदाबाद के वकीलों ने मिठाइयां बांटी । पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा को वकीलों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी । आदि शसी अग्रवाल सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर एडवोकेट को सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है। आदिश को विकास वर्मा एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट एंव भारतीय विधि संस्थान के सदस्य तथा पूर्व सरकार के सहायक एडवोकेट जनरल ने बधाई दी।
सेक्टर 12 में इस मौके पर विशेष रूप से जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला एडवोकेट एवं जेपी अधाना, पूर्व प्रधान ओ.पी. शर्मा, सचिव ओमदत शर्मा, एडवोकेट भारत भूषण चंदीला, सतेंद्र अधाना, सीनियर एडवोकेट आर पीवर्मा, एडवोकेट डी.के. गोसाई, जोगिंदर यदुवंशी, रमेश टंडन, मनीष वर्मा, कुंवर राकेश, राजीव गिल, कु. दलपत, राजेंद्र शर्मा, रविंद्र गुप्ता, धीरज अधाना, राजेश खटाना, सुनील नागर, संदीप पाराशर, हेमराज कपासिया, दिनेश तोमर, सत्येन्द्र दुगगल, दीपक दायमा, सरवजीत सरधाना, महेंद्र गर्ग, नरेंद्र पाराशर, तरूण गुप्ता, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र तेवतिया, सुधाकर मुदगिल, हेमंत शर्मा, महेश यादव, नरेश कुमार, जसवंत पंवार, ललित बैसला, सतेंद्र रावत, मुकेश कुमार एवं वकील काफी संख्या में मौजूद रहे।