केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरुवार को जिला के गांव घुघेरा में अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह के जन्म दिन की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह वीर शहीदों की ही बदौलत है। देश का हर एक जन भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सीमा की सुरक्षा करने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों का ऋणी है।
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री ने गांव घुघेरा के साथ-साथ गांव रूंधी, अच्छेजा, चिरवाडी व सोलडा में भी ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर उनके साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानियों को जाना और इन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान उनके साथ विधायक दीपक मंगला तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे।
गांव सोलडा में 2 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से सोलडा से बागपुर तथा 73 लाख रुपए की लागत से सोलडा से बेगमाबाद तक बनाए जाने वाले सडक़ मार्गों का विधिवत शिलान्यास भी किया। उन्होंने इन गांवों में प्रशासन की ओर से दो मेगा शिविर आयोजित कर लोगों को सरकार की योजना तथा परियोजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
पलवल-रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। गांव अच्छेजा में आंगनवाडी सेंटर और लोगों की सुविधा के लिए बैंक खुलवाने तथा स्कूल की चारदीवारी के साथ-साथ स्कूल की बिल्डिंग को बनवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि वे गांव अच्छेजा व रूंधी में प्रशासन की ओर से शिविर आयोजित करके लोगों के आधार कार्ड, फैमिली आईडी, आयुष्मान चिरायु कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, वोटर आईडी आदि कार्य के साथ-साथ निशुल्क मेडिकल जांच करवाना सुनिश्चित करें।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, जीएम रोडवेज नवनीत सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी गौरव गौतम, हरेंद्रपाल राणा, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, राजेंद्र बैंसला, योगेंद्र सहरावत, बिजेंद्र भडाना, सतबीर पटेल, लेखराज सहरावत, दिनेश कौशिक, रणवीर मनोज, कार्यक्रम के आयोजक एवं ब्लॉक समिति के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा, घुघेरा के सरपंच सरजीत, लाडियाका गांव के सरपंच दिनेश, रूंधी की सरपंच स्नेहलता, अच्छेजा गांव के सरपंच केशव, महेंद्र भडाना, पार्षद कुलवीर देशवाल, मुकेश सिंगला, राजीव कत्याल, हरेंद्र रामरतन, मनोज, संजय गुर्जर सहित गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।