Monday, February 3, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadटेलिग्राम पर टास्क पूरा करने के साइबर फ्रॉड में साइबर थाना सेन्ट्रल...

टेलिग्राम पर टास्क पूरा करने के साइबर फ्रॉड में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद- आजकल तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए साइबर अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी नितेश यादव वासी गांव रामपुरी जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नितेश को रेवाडी से गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में सेक्टर-28 में रहने वाले एक महिला ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके फोन नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 26 जुलाई को एक मैसेज प्राप्त हुआ कि घर बैठे पैसे कमा सकते है जिसने अपना नाम भूमि बताया और शिकायतकर्ता के नाम्बर को टेलिग्राम ग्रुप A-1426 Team Harvey में जोड दिया। उस group का नाम customer service-finance था । उसकी telegram ID @Harvey  Normancs  था। ग्रुप में टास्क पूरा करने के लिए बोला जिसके लालच में आकर शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 2,18,446/-रु UPI के माध्यम से लगाए। जिसके संबंध में थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आऱोपी नितेश यादव को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता किसी व्यक्ति को 4000/-रु में बेचा था। जिसके खाते में शिकायतकर्ता के 37720/-रु आए थे। आरोपी ITI का स्टूडेंट है। आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यो में भी इसी प्रकार के 5 मामले दर्ज है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments