फरीदाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के सभागार में” गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद फरीदाबाद (माधव शाखा) तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य, कविता पाठ तथा गीत इत्यादि विधाओं का अविस्मरणीय प्रदर्शन किया।
गुरु वंदन कार्यक्रम में विद्यालय के पांच शिक्षकों पंकज गर्ग (अंग्रेजी प्रवक्ता) अरविंद अग्रवाल (गणित प्रवक्ता) रेणु कुमारी (संस्कृत प्रवक्ता) मीरा गौतम( गृह विज्ञान अध्यापिका) तथा चंचल रानी (प्राथमिक शिक्षक) को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के लिए भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा ट्रॉफी व सम्मान पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों में से हर्षिता गोड ,नंदिनी, लोहिताक्ष, जतिन तथा लोकेश सिंह को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रथम पीढ़ी व्यवसायी पंकज हंस ने उद्यमिता विषय तथा दिव्यांग अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी माधवी हंस ने जीवन में कठिनाइयों से पार पाने के विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र कुमार सौरोत ने विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक के महत्व को समझाते हुए कहा कि,” एक छात्र के जीवन में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है”। उन्होंने विद्यार्थियों से चहुंमुखी विकास करते हुए प्रतिभा संपन्न, श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्षा निधि जैन ने भी अपने संबोधन में शिक्षा और शिक्षक के विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्षा अंजू, उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, सदस्य तेजपाल लोहिया, गुरमीत सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र बंसल, महिला संयोजिका प्रतिमा लुधानी , दीपक सिंघल, हिरेन्द्र लुधानी, शेफाली गर्ग, प्रदीप भदौरिया, हितेश भारद्वाज, विनय गोयल, संजय गोयल आदि सभी सदस्य व विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा तथा मंच संचालक रेणु कुमारी रहे।