नूंह (मेवात)। हरियाणा वक्फ द्वारा नूंह जिला के गांव पल्ला में संचालित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के सदस्यों के सदस्यों का पिछले 15 साल से कोई प्रमोशन व इंक्रीमेंट नहीं हुआ है जबकि 6 साल से उन्हें मंहगाई भत्ता भी नही मिला। इसके अलावा अन्य मांगों के समाधान कराने की मांग को लेकर कॉलेज के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा है।
प्रमोशन व इंक्रीमेंट नहीं दिया गया
बता दें की अपनी समस्याओं को लेकर मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल व भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की उनकी कॉलेज के नान टीचिंग स्टाफ के सदस्यों को बहुत कम वेतन में रखा जा रहा है। जबकि वे अपने सही पे स्केल की मांग कर रहे हैं। बीते 15 साल उनको नहीं कोई प्रमोशन व इंक्रीमेंट नहीं दिया गया है। 6 साल से उनको मंहगाई भत्ता का कोई लाभ नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि पल्ला कॉलेज में हरियाणा वक्फ बोर्ड के सदस्यों को सभी लाभ दिए जा रहे हैं। जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज स्टाफ के सदस्यों के साथ ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसे लेकर वह भुखमारी के कगार पर है। इसके अलावा टीचिंग स्टाफ की भी यही समस्या है। कई बार समय पर उनको वेतन नहीं दिया गया है।
उपायुक्त से भी कई बार प्रार्थना की
ऐसे में उन्होंने कई बार सीएम विंडों में शिकायत दी है जिस पर कोई असर नहीं हो रहा है। उपायुक्त से भी कई बार प्रार्थना की है, इसके अलावा चंडीगढ में बैठे वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद शाहीन को भी अपनी शिकायत दर्ज करा चुके है। लेकिन कर्मचारियों के हितों को लेकर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। लगातार समस्याओं से परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल व भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि उनके बच्चों को अब बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है। लंबे समय से उनको कॉलेज में हो गया है। इसके बाद उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।
हुसैन नहीं दे रहे मिलने का समय
इस दौरान कर्मचारियों ने दबी जुबान से कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक भाजपा नेता जाकिर हुसैन उनको मिलने तक का समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे कई कर्मचारी यहां पर पूरी डिप्रेशन में है अगर भविष्य में उनको कुछ होता है तो उसके लिए भी वह जिम्मेदार होंगे।
सरकार से ही है उनको उम्मीद
कर्मचारियों ने कहा कि उनको अपनी समस्याओं के समाधान की भाजपा सरकार से ही उम्मीद है अब देखना होगा कि कब तक उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाता है या फिर कर्मचारी वर्षों की तरह अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते रहेंगे।