हरियाणा के नहुँ में 3 दिन बीत जाने के बाद भी राज्य में तनाव कम नहीं हो रहा है। चार राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। जिनमें 20 कंपनियां शामिल है। वहीं दूसरी ओर हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 7 लोग हिंसा में मारे जा चुके हैं।
नहुँ शहर में बुधवार रात को कर्फ्यू के दौरान दो धार्मिक स्थल पर आगजनी की गई। आगजनी से हालात ना बिगड़े इसके लिए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने की कोशिश की। बुधवार रात को पलवल में तीन दुकानें, दो धार्मिक स्थल और एक टेंपो में आग लगाई। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।
पलवल,फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना, मानेसर, पटौदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई ताकि हालात पर काबू पाया जा सके लेकिन आज दोपहर 1 से लेकर 4 तक 3 घंटे की छूट दी गई है।
हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकंड इंडिया रिजर्व बटालियन का हेड क्वार्टर न्यू में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में 1000 जवान तैनात हैं। लुईसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की 8 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है।
हरियाणा की नीति हिंसा पर अब बाहरी देशों ने भी बयान देना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने भी हरियाणा हिसार पर बयान दिया और कहा कि वहां के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मेथी मिलर ने हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापना करने की अपील की।