लाडवा। लाडवा की श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा शहर की अन्य सामजिक व धार्मिक संस्थाए अग्रवाल सभा, जयभारत कलामंच, कावड़ सेवा दल, बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम, माता शाकुम्भरी देवी समिति, रोटरी क्लब व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही 21 दिवसीय प्रभातफेरी के आठवें दिन प्रभातफेरी का स्वागत यजमान रोहित शर्र्मा के निवास स्थान पर किया गया।
बाजार स्थित शिव चौंक
समिति के खजांची ईशू कम्बोज ने बताया कि समिति द्वारा शहर की सभी संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के लिए 21 दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जो सुबह पांच बजे मेन बाजार स्थित शिव चौंक से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई किसी यजमान के निवास स्थान पर पहुँचती है। सोमवार को यजमान रोहित शर्र्मा के निवास पर प्रभातफेरी पहुंची, जहां परिवार द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी कालेज में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर
बल्कि नाचने पर विवश
जिसमें प्रभातफेरी चल रहे श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोले नाथ के सुंदर-सुंदर भजन गाए गए जिनको सुनकर मौके पर उपस्थित श्रद्धालु न केवल मंत्र मुग्त हो गए बल्कि नाचने पर विवश हो गए। समिति की ओर से परिवार को महादेव के आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और कीर्तन की समाप्ति पर भगवान श्री गणेश व भगवान भोले नाथ की आरती के बाद श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरित किया गया।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/