दिल्ली से जम्मू जा रही राजधानी एक्सप्रेस को हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अचानक रोक दिया। पुरानी दिल्ली से जम्मू जा रही एक्सप्रेस नहीं बम रखने की सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को पूरी तरह खाली कराकर जीआरपी वे आरपीएफ पुलिस के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया। रात के 1 बजे तक गाड़ी नहीं खड़ी रही और डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया।
दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जम्मू तवी के लिए अपने समय पर रवाना हुई यह ट्रेन सोनीपत नहीं पहुंची जिसके बाद कंट्रोल रूप मे सूचना आई कि ट्रेन में बम रखा। रेलवे अधिकारियों और पुलिस में सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 10 को रात 9:30 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हालांकि सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है। दिल्ली एक्सप्रेस के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आने से पहले ही रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। आरपीएफ के जवान रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद थे। पुलिस की बड़ी हलचल देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
आरपीएस के सोनीपत प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि बम स्क्वायड दस्ते को बुलाया गया है उनके आने के बाद ट्रेन को अच्छे से चेक किया गया ट्रेन में जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया बम की अफवाह फैलाने वाले का पता भी लगाया जा रहा है।