Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadनौ महीने से वेतन ना मिलने पर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन...

नौ महीने से वेतन ना मिलने पर बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा। बिजली वितरण निगम बल्लभगढ़ की ऊँचा गाँव मलेरना रोड स्तिथ सबडिवीजन सिटी-वन पर वेतन ना मिलने से गुस्साए बिजली कर्मियों दवारा जारी विरोध प्रदर्शन का तीसरा दिन हो गया। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले चल रहे इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता दफ्तर के प्रधान बिजेन्दर सिंह सहित मंच का संचालन सब यूनिट सिटी-वन के सचिव प्रीतम सिंह ने किया।

एचएसईबी वर्कर यूनियन बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा ने मंच साझा करते हुए बताया कि हम कर्मचारियों को इस तरह मजबूरन विरोध का रास्ता अख्तियार करने के लिये हमारे ही बिजली निगम के अधिकारियों की तानाशाही और उनके दवारा की जाने वाली उत्पीडनता करवाती है। अगर समय रहते हमारे दोनो बिजली कर्मचारी मनोज और संदीप सहायक लाइनमैन को समय अनुसार महीने दर महीने वेतन दिया जाता रहता तो आज अपने विरोध को जताने में हमे इन दरियों पर यूँ नही बैठना पड़ता। यूनिट के सचिव सुरेन्दर सिंह ने अधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कहा कि आमजन से जुड़े इस बिजली के महकमे में बहुत काम है। लेकिन हमारे निगम के अधिकारीयों की गलत मंशा के चलते नौ नौ महीने तक वेतन ना देने पर कर्मचारियों को प्रताड़ित होते हुए इस तरह विवशतन प्रदर्शन को करने में मजबूर होना पड़ता है । लेकिन फरीदाबाद सर्कल के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगती है।

आखिर इस अड़ियल रविये और उनकी इस तानाशाही को क्या कहेंगे कि तीन दिन से लगातार खराब मौसम की इस हाड को कँपा देने वाली ठण्ड में कर्मचारी अपने बिजली दफ्तर पर विरोध करते हुए प्रदर्शनरत हैं । प्रदर्शन के अवसर पर सुरेन्दर बिसला, राजबीर शर्मा, अनिल कुमार, धीरज मलिक, मोनू, ऋषि, सरदार सुरजीत सिंह, हरीश, मुकेश, उधम सिंह, सागर, योगेश, वेद प्रकाश, मोतीलाल, रोहताश, मोनू, बंसीलाल, श्याम सुन्दर रोहिला, दीपक कुमार, इन्दरपाल, संजय सिंह, राहुल, धरमराज सहित भारी संख्या में बिजली कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी विरोधरूपी निगम मैनेजमेंट मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे लगाये ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments