लाडवा। लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में डिस्कवरी स्कूल ने वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर व तरावड़ी नगरपालिका चेयरमैन वीरेन्द्र बंसल ने शिरकत कर उत्सव का शुभारंभ किया। स्कूल चेयरपर्सन राकेश गर्ग ने अतिथियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों ने जंगल के थीम पर नाट्य प्रस्तुति दी, साथ ही पूरे साल आने वाले उत्सवों पर झांकियां और नृत्य प्रस्तुति दी। छोटे छोटे बच्चों ने विभन्न गानों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें : अगर युवा अपना ध्यान खेलों में लगाएंगे तो वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे
शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने
स्कूल मैनेजमेंट सदस्य चरणजीत दुआ ने बताया की डिस्कवरी स्कूल में शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमेशा आगे रहा है। कार्यक्रम माध्यम से सभी बच्चे अपने दल-अपने अभिभावक से ये कह रहे हैं कि वे उन्हें उड़ने के लिए पंख दें और फिर नई ऊंचाइयों तक उड़ने से न रुकें। स्कूल चेयरपर्सन राकेश गर्ग व चरणजीत दुआ ने पंजाबी फिल्मों के बाल कलाकार निमरत प्रताप सिंह का स्वागत किया और निमरत प्रताप सिंह ने अपने फिल्मी सफर के अनुभवों को साझा किया साथ ही में सभी को अपने भांगड़ा से मोहित किया। मौके पर राजेश गर्ग, अमित दुआ, रोहित गर्ग, शिखा गर्ग, उषा गोयल आदि मौजूद थे।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/