हरियाणा के फरीदाबाद से एक चोरी का मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने शोरूम से 10 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर स्थित एक शोरूम में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरों की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश में करनी शुरू कर दी है।
शोरूम के मालिक तौफीक अहमद ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि शोरूम में 20 से 25 कर्मचारी काम करते हैं। शनिवार रात करीब 10 बजे वह मोबाइल शोरूम को बंद करके अपने घर चला गया जिसके बाद सुबह शोरूम खोला और खोलने पर उसने पाया कि अंदर से 24 मोबाइल गायब हो गए हैं। जैसे ही उन्होंने फोन गायब देखे तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया जिसके बाद उन्हें पता चला करीब 2:40 पर चोर शोरूम के अंदर आए हैं और महंगे फोन उठा कर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जायेगा।