Sunday, February 23, 2025
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहरियाणा के नूंह में आज 11 बजे जलाभिषेक, चप्पे चप्पे पर ड्रोन...

हरियाणा के नूंह में आज 11 बजे जलाभिषेक, चप्पे चप्पे पर ड्रोन से रखी जा रही नज़र

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह में आज एक बार फिर जलाभिषेक किया जा रहा है। यह जलाभिषेक विश्व हिंदू परिषद (VHP), सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर सुबह 11 बजे किया जायेगा। यह ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी।

हालांकि, सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी। पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट है। इनके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को परमिशन मिली है।

हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं। हरियाणा से लगने वाली दिल्ली, राजस्थान और UP बॉर्डर भी सील हैं।


जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद हैं। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक के लिए बैन लगा रखा है।

इस बार मुस्लिम समुदाय भी सावधानी बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।

संगठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य और योगेश हिलालपुरिया, जिन्हें प्रशासन ने मंदिर जाने की परमिशन दी है, उन्हें रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था।

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला। सोमवार को VHP ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान कर रखा है तो दूसरी तरफ सरकार ने यात्रा को रद कर दिया है। ऐसे में रविवार सुबह शरारती तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का एक और कारनामा सामने आया है। सेक्टर 69 इलाके की झुग्गियों को खाली करने की धमकी दी गई है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments