हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। जिसमें प्रश्न काल से शुरुआत की गई। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद कांग्रेस विधायक करण चौधरी ने सेट का मामला सदन में उठाया।
CET में अभ्यर्थियों को छूट देने की बात की गई। लेकिन, अभी इसके बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। जो बच्चे सेट पास कर चुके हैं। उनको कब नियंत्रित पद दिए जाएंगे इस पर एजेंसी अभी कार्यवाही कर रही है।
वही cm मनोहर लाल खट्टर ने जवाब देते हुए कहा कि कुल 64 ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें अलग परीक्षाएं होनी है। पहले हमने वो परीक्षा हुई है जिनमें अधिक प्रश्न है और सवाल रिपीट होने का मामला आया है जो अभी विचार चल रहा है।
शराब घोटाले पर कहा गया था कि जवाब मिल जाएगा। लेकिन, अभी तक नहीं मिला। स्पीकर से अभय ने कहा आप सरकार से पूछो जवाब क्यों नहीं दिया। अभय सिंह ने कहा कि अभय ने सरकार नहीं लूटने वालों का टोल बनाया है।