देश रोज़ाना: पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर “रेल रोको आंदोलन” कर रहे है। जिसका आज दूसरा दिन है। 19 किसान संगठन अमृतसर, जालंधर कैंट और तरनतारन समेत 12 स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं, जिसकी वजह से रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। “रेल रोको” आंदोलन के कारण आवागमन करने वाले सैंकड़ो यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
“रेल रोको आंदोलन” के कारण वह ट्रेनें अधिक प्रभावित हो रही है। जो हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच चलती है। वहीं रेल रोको आंदोलन के मध्य नजर रेलवे विभाग ने ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। रेलवे विभाग की ओर से 36 ट्रेन रद्द की गई है। जो लोग नियमित रूप से ट्रेनों से सफर करते है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को रेल आंदोलन से परेशानी हो रही है।
पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण कई ट्रेनों के रूट शॉर्ट कर दिए हैं यानी ट्रेन तो चल रही है लेकिन यात्री ट्रेन से लंबा सफर तय नहीं कर पायंगे। जो भी ट्रेन पहले सीधा पंजाब पहुंचती थी अब वह अंबाला तक ही जायगी और आगे यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ेगा। ऐसे में पंजाब के विभिन्न बस रूटों पर जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।