पलवल। हरियाणा के पलवल में अलीगढ़ रोड पर चांदहट थाना के पास एक स्फिट डिजायर गाड़ी ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ड्राइवर बाइक सवार को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। बाइक पर चाचा भतीजा सवार थे, टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा की मौके पर ही जान चली गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना के मुताबिक, सुल्तापुर गांव के रहने वाले पंकज नाम के एक युवक ने पुलिस को यह शिकायत दी है कि वे और उसके चाचा सतपाल बाइक से अपने घर पलवल जा रहे थे। चांदहट थाना के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास एक स्फिट डिजायर गाड़ी उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह साइड में जाकर गिरा लेकिन उसके चाचा सड़क पर गिर गए।
टक्कर लगने के बाद कार सवार रोड पर गिरे हुए सतपाल को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। घटनास्थल के नजदीक पुलिस थाना होने के कारण पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके चलते वह अपने चाचा को जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान गंभीर रुप से घायल सतपाल की अस्पताल में ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल पंकज की शिकायत पर पुलिस ने स्फिट डिजायर गाड़ी के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद सतपाल के शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।