हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे 19 पर एक ट्रक चालक और कार सवार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार चालक की जान चली गई। मृतक का भाई सुरक्षित है। मृतक के भाई ने तुरंत इस हादसे की सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवा दिया। जिसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नेशनल हाईवे 19 के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाई यूपी के निवासी हैं। मृतक का भाई रामबीर सिंह कार में सवार होकर कोसी के होडल जा रहे थे। जैसे ही कार नेशनल हाईवे 19 के इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो तभी एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया और ट्रक को मोड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रही उनकी कार से ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें उसकी भाई की जान चली गई।
मृतक के भाई को मामूली चोटें आई हैं। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक गलत तरीके से ट्रक चला रहा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ सबूत एकत्रित करने शुरू कर दिए हैं जल्द ही ट्रक चालक की तलाश की जाएगी।