Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadप्रशासन का दावा : एक रात में ढाई हजार लोगों को निकाला

प्रशासन का दावा : एक रात में ढाई हजार लोगों को निकाला

Google News
Google News

- Advertisement -

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यमुना में बढ़े जलस्तर के बाद आस-पास के गांवों में जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन गंभीरता से लोगों की मदद कर रहा है। यमुना से लगते सभी गांवों के लिए अलग-अलग एसडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एक रात में ही ढाई हजार से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू किया जा चुका है।

शुक्रवार सुबह उपायुक्त विक्रम सिंह ने सबसे पहले बसंतपुर का दौरा किया। यहां उन्होंने डी एम पूर्वी दिल्ली से बात कर यमुना बाढ़ क्षेत्र से बिजली के कनेक्शन हटवाए। इसके साथ ही अन्य स्थानों से भी बिजली कटवाई ताकि कोई हादसा न हो। इसके बाद उपायुक्त ने यमुना तटबंध का दौरा किया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि तीन स्थान ऐसे मिले जहां पर तटबंध कमजोर दिखा। यहां पर पत्थर, रेत के कट्टे और मिट्टी लगवाई गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां लगातार पेट्रोलिंग की जाए।

इसके बाद उपायुक्त ने मंझावली गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर अंदर तक दौरा किया। यहां उन्होंने अपनी उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया। उन्होंने बताया कि लोग अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि वि स्थापित लोगों के रहने के लिए बेहतर ढंग से रहने व खाने की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें की गई है तैनात

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यमुना में पानी आने से शेल्टर होम में रखे गए लोगों का स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कैंपों का निरीक्षण करते हुए सीएमओ डा. विनय गुप्ता को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर एंबुलेंस भी लगवाई हैं ताकि जरूरत पडऩे पर किसी भी व्यञ्चित को समय से मदद दी जा सके।

बांध पर दबे पाईप की वजह से आई दरार

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि तटबंध की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लालपुर में तटबंध में एक स्थान पर ग्रामीणों ने नीचे से पाईप दबा रखी थी। इस वजह से जब जलस्तर बढ़ा तो बांध में दरार आनी शुरू हो गई। इसके तुरंत बाद यहां पत्थर और मिट्टी के कट्टे लगवाए गए। इसके साथ ही बांध के साथ-साथ जेसीबी से मिट्टी लगाकर भी मजबूती दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह से तीन प्वाइंटों की मरक्वमत करवाई गई है।

चोरी के मामलों पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश

उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंझावली में दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत  की। बातचीत में जानकारी मिली कि कुछ चोर यमुना क्षेत्र में खाली मकानों से सामान चोरी कर रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाएं और इस तरह के तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

गांवों की वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी कमान

उपायुक्त विक्रम सिंह आदेश जारी करते हुए यमुना सेसटे गांवों में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें एसडीएम परमजीत चहल को बसंतपुर, ददसिया, किडावली, लालपुर, मौजमाबाद, भस्कोला, महावतपुर में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम बडखल पंकज सेतिया को अमीपुर, सिधोला, चिरसी, कबूलपुर पट्टी महताब, कबूलपुर पट्टी परवरीश गांव, एक्सईएन पीडबल्यूडी बी एंड आर प्रदीप संधू को अकबरपुर, माजराशेखपुर, दयालपुर, मंझावली, गुरसान गांव में, डीटीपी राजेंद्र शर्मा को नगला माजरा चांदपुर में, जीएमडीआईसी को शाहजहांनपुर, शाहपुरा, बिकुका गांव में, एसडीएम त्रिलोक चंद को दुलीपुर, नतीफपुर, जफरपुर माजरा छांयसा, छायसां और मोहना, डीडीपी ओ राकेश मोर को कांवरा, डूंगरपुर, रायपुर कलां, पल्हेड़ा और तिलोरी खादर गांव में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यमुना सेसटे 32 गांवों में 16 जुलाई तक छुट्टी के आदेश

उपायुक्त विक्रम सिंह ने यमुना से सटे 32 गांवों में 14 से 16 जुलाई तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। इनमें बसंतपुर, ददसिया, किडावली, लालपुर, मौजमाबाद,  भसकौला, महावतपुर, अमीपुर, सिधौली, चिरसी, कबूलपुर पट्टी महताब, कबूलपुर पट्टी परवरिश गांव, अकबरपुर, माजराशेखपुरा, दयालपुर, मंझावली, गुरसान, नगला माजरा चांदपुर, शाहजहांनपुर, शाहुपुरा,  भीकूका,  दुलहीपुर, नतीफपुर, जफरपुर माजरा छांयसा, छायंसा और मोहना, कांवरा, डूंगरपुर, रायपुर कलां, पल्हैड़ा और तिलोरी खादर गांव शामिल हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

Recent Comments