देश रोज़ाना: भारत एक ऐसा देश है जहां आज भी कुपोषण से मरने वाले बच्चों की संख्या कम नहीं है। दक्षिण भारत में कुपोषण से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा अधिक है। कुपोषण के बारे में जागरूक करने के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग की टीम हरियाणा के पलवल जिले में पहुंची। जहां उन्होंने भजन गाकर सभी लोगों को कुपोषण के बारे में जागरूक किया।
पोषण का रखियो ध्यान, जीवन में अगर सुख पाना है, आहार पौष्टिïक खाना है, बोल के गीतों से सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली जिला के गांव-गांव में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं, ताकि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से दूर रखकर संतुलित व पौष्टिïक आहार की जानकारी मिल सके। इसी क्रम में विभाग की विक्रम सिंह भजन मंडली ने होडल खंड के गांव सेवली में ग्रामीणों को पौष्टिïक आहार के गुणों के बारे में भजनों व गीतों के माध्यम से अवगत करवाया। इस मौके पर भजन पार्टी सदस्य दुलीचंद तथा प्रेमचंद ने भजनों को वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तृति देकर सभी को जागरूक किया और मौजूदगी से आह्वïन किया कि वे अन्य महिलाओं को भी इस बारे में अवश्य जागरूक करें
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आने वाली 30 सितंबर 2023 तक जिला में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला की विभिन्न आंगनवाडी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पोष्टिïक तत्वों को अपने खाद्य पदार्थों में शामिल करने जैसी भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रहीं हैं। इस दौरान बच्चों के वजन, लंबाई की मापतोल के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी करवाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने इस संदेश को ध्यान पूर्वक सुनकर इसका अनुसरण किया।