हिसार के कांग्रेस भवन में आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हुई। इस बैठक में स्टेट ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया जाना था लेकिन ऑब्जर्वर के सामने हंगामा होने लगा।
बैठक में शैलजा गुट के सभी कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाते हुए कहा कि हुड्डा पिता पुत्र की नहीं चलेगी। 10 सितंबर तक हाई कमान को फीडबैक की रिपोर्ट देनी है। जिसमें कोऑर्डिनेटर शैली चौधरी, विधायक रघुवीर, शांति भाई आदि कई नेताओं का फीडबैक लिया गया।
बैठक के दौरान कुछ नेताओं को फीडबैक देने के लिए बुलाया गया था लेकिन कुछ कांग्रेस नेता इसमें भीड़ लेकर पहुंचे जिससे हंगामा के आसार बन गए। हंगामा को देखते हुए आब्जर्वर ने तरीके से काम लिया और एक-एक नेताओं को बुलाकर कमरे में फीडबैक लिया जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करके हाई कमान को भेजी जाएगी।