हरियाणा में हिंसा के बाद विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ पंचायतों द्वारा लेटर लिखे गए हैं। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह लेटर मंदिर गढ़ जिले के कस्बा खतौली के अधीन आने वाली 10 से ज्यादा पंचायतों द्वारा लिखे गए पत्र है। पत्र में काफी विवादित टिप्पणियां की गई है। पत्र एसडीएम और से संबंधित लिखे गए हैं। वायरल पत्र पर एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि इन वायरल पत्रों की जांच की जा रही है। मामला अभी कार्यवाही की तरफ भी जाएगा।
हर पंचायत के लेटर हेड पर यह पत्र लिखे गए हैं लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली यह बात है कि पत्र में लिखी गई भाषा सभी लेटर की एक जैसी जिसमें लू में हुए दंगों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए अपने अपने गांव में समुदाय विशेष शरारती तत्वों को किसी भी तरह का व्यवसाय ना करने की अनुमति दी जाने की बात लिखी है। एसडीएम ने कहा है कि भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी जाकर रह सकता है और व्यापार कर सकता है। ऐसे में अगर सरपंच ने इस प्रकार के पत्र लिखे हैं तो उनकी जांच की जाए।
गांव में हो रही चोरी की घटना पर विराम लगाने के लिए कैसे पत्र लिखे गए हैं। 1 गांव के सरपंच द्वारा सबसे पहले यह पत्र लिखकर सरपंचों के ग्रुप में डाल दिए जाने के बाद यह सभी ने देखा और हूबहू पत्र लिखकर वायरल किए गए हैं।