राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुसलीपुर में विद्यालय मुखिया हेमराज तंवर की अध्यक्षता में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया गया। सभी शिक्षकों एवं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्कृत अध्यापक भगवत प्रसाद ने एक कविता के माध्यम से छात्रों को मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित किया। साहिबजादों के संस्कार केलिए 78हजार स्वर्ण मुद्राओं में 4 गज जमीन खरीदने वाले टोडरमल जैन को भी याद किया गया। इस अवसर पर शहीद ऊधम सिंह को भी नमन किया गया।विद्यालय में पेंटिंग, कविता वाचन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस अवसर पर कंचनबाला,इंद्राज सिंह, योगेन्द्र कुमार, सुशील बंसल, मनोज कुमार, पूनम बाला, प्रीता, वीरा एवं गणमान्य लोग व सभी छात्र उपस्थित रहे।
वीर बाल दिवस पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुसलीपुर में समारोह आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES