फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल सिंह द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना तिगांव पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 15 वर्षीय नाबालिक लडकी के परिजनों ने थाना तिगांव में शिकायती जिसमें आरोप लगाया कि सितम्बर माह में आरोपी द्वारा उनकी लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले गया, जिस शिकायत पर थाना तिगांव में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने नाबालिक लडकी व लडके को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से तलाश किया है। आरोपी पुनित वासी गांव तिगांव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। नाबालिक लडकी की लीगल एड व CWC के समक्ष काउंसलिंग कराई गई। ब्यान के आधार पर पोक्सो एक्ट की धाराएं जोडी गई। आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिससे पूछताछ में सामने आया कि वह नाबालिक लडकी को भागकर हिमाचल, शिमला, नहान, मनाली व अन्य स्थानों पर लेकर गया था। पूछताछ उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -