Monday, March 10, 2025
24.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadसड़क पर पानी और पार्क में कूड़ा, कोई सुनने वाला नहीं

सड़क पर पानी और पार्क में कूड़ा, कोई सुनने वाला नहीं

Google News
Google News

- Advertisement -

कविता, देश रोजाना   

फरीदाबाद। नगर निगम मुख्यालय से दूर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एनएच पांच के डी ब्लॉक में मौजूद पार्क में यह स्वच्छता अभियान अभी तक नहीं पहुंचा है, जिससे पार्क में कूड़ा पड़ा है। वहीं शिकायतें देने के बाद भी यहां टूटी पाइप लाइन को करीब दस दिन बाद भी ठीक नहीं किया गया है। जिसे देखते हुए वहां के निवासियों ने देश रोजाना से सम्पर्क साधा और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ताकि सरकार तक उनकी आवाज पहुंचे। सरकार के विकास के दावों को निगम के सोए हुए कर्मचारी और अधिकारी खोखले साबित कर रहे है। पार्षद भी लोगों की समस्याएं सुनकर धरती प्यासी है, इसलिए पानी बह रहा है, का राग अलाप रहे है। 

जानकारी के मुताबिक एनआईटी-5 के डी ब्लॉक में पानी की लाइन फूटने से सैंकड़ो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। मकान नम्बर 8 से लेकर 41 तक पार्क के सामने सड़क पर एक-एक फीट पानी भर गया है। लोगों को मजबूरन पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लेकिन निगम अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीने के पानी की सप्लाई के समय सुबह-शाम गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। यहां मौजूद पार्क में भी गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

मनदीप ने बताया कि कई बार शिकायत दी है, लेकिन पिछले दस दिनों से पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्वीटी ने बताया कि यहां से पैदल निकलने में भी दिक्कत होती है, सुबह के समय पानी की सप्लाई शुरू होने पर परेशानी बढ़ जाती है। शोभना ने बताया कि घर के सामने पानी भरने से मच्छर पैदा हो रहे है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बबली ने बताया कि कई बार शिकायते की है, फोटो तक खींचकर यहां भरे हुए पानी के भेज दिए। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सोनिया ने कहा कि घर के बाहर भरे पानी के कारण भीतर तक बदबू आती है, जिससे घर में रूकना दुर्भर हो जाता है। अनीता तनेजा ने कहा कि मैं बुर्जुग हूं, यहां पैदल निकलना दुर्भर है। सामान लेने जाना पड़ता है, तो अधूरा सामान लेकर आती हूं, कही गिर न जाऊं। डॉ एसएच रेहानी ने बताया कि जहां एक तरफ पानी भरा है, वही दूसरी तरफ पार्क में गंदगी का ढेर है, बच्चें और बुजुर्ग गंदगी और पानी के कारण घरों में कैद है। कल्पना सिंह ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी ओमदत्त शर्मा को व्हाट्सएप पर फोटो के साथ शिकायत दी थी, अभी तक कुछ नहीं हुआ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments