हरियाणा के सोनीपत से महिला सरपंच और परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए इसके बाद गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी। ब्लीडिंग ज्यादा होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस कर्मी की गुंडागर्दी से ग्रामीणों में काफी रोष है, हालांकि परिवार ने आरोपी को चुनाव की रंजिश बताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव भटगांव डुमरान में प्रियंका को सरपंच चुना गया है। आप है कि उसका सारा कार्य उसके ससुर करण सिंह करते हैं। महिला सरपंच के परिवार के सुमित नाम का शख्स पुलिस में है। आप है कि सरपंच ससुर गांव के सभी पंचों से कोरे कागज पर सिग्नेचर करवाते हैं सिग्नेचर का एक पांच दिव्या द्वारा विरोध किया गया तो उसे रणजी शुरू कर दी।
थाना सदर के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया है कि पुलिस को शिकायत मिली है। मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत होगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी दूसरी तरफ सरपंच परिवार ने मारपीट के आरोपी को गलत बताया है।