पूरे पृथला क्षेत्र में विकास की लहर चल रही है, सडक़ों का नवीनीकरण किया जा रहा है। गांवों में हरसंभव विकास कार्य करवाए जा रहे है। वर्ष 2023 विकास को समर्पित है इसलिए इस साल इतना विकास करवाया जाएगा जितना विकास पहले कभी नहीं हुआ। नयन पाल रावत 2.5 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाने वाली अलावलपुर से सदरपुर तक की सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत स्वयं ट्रेक्टर चलाते हुए काफिले के साथ शिलान्यास स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही कोरोना महामारी ने न केवल क्षेत्र के विकास पर रोक लगा दी बल्कि लोगों की दूरियां भी बढ़ा दी, करीब ढाई साल इस बीमारी के चलते पूरा देश जूझना रहा, अब जब यह बीमारी खत्म हो गई है तो अब क्षेत्र का विकास करवाना उनका दायित्व है और वर्ष 2023 में उनका प्रयास रहेगा कि वह अपने हर वायदे को पूरा करके क्षेत्र के सभी गांवों में समान विकास करवाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष गांवों की समस्याओं को लेकर मांगपत्र रखा, जिसमें अंकित मांगों को श्री रावत ने जल्द दूर करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रथम सरपंच, रामनिवास तंवर, चंदरपाल चेयरमैन, शिवचन्नी, सुखी पहलवान, अमीचंद, राजेंदर, बेगराज पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश, अजय डागर सरपँच, परवीन बघेल, बलदेव तेवतिया, अशोक तंवर, निखिल बीसला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।