पलवल। हरियाणा में पलवल जिले के चिल्ली गावं से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। चिल्ली गांव के रहने वाले एक युवक को अपनी विधवा मां से गन पॉइंट पर 1 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने बबेटे को कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी बेटे के पास से पुलिस को एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। उटावड़ थाना पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चिल्ली गांव की रहने वाली पीड़ित महिला असरी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6 बजे उसके बेटे मुस्तखिम ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और जब उसने अपने बेटे को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो उसने उनपर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला के अनुसार बेटे के दूसरे हाथ में इस दौरान चाकू भी था। हालांकि उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग उसे बचाने आ गए। जिसके बाद लोगों को आता देख आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़िता के कहने पर उटावड पुलिस स्टेशन में रविवार को आईपीसी की धारा 384/511 (जबरन वसूली) और आर्म्स एक्ट के तहत उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि बाद में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपी को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं उटावर पुलिस स्टेशन के एसएचओ टेक सिंह ने बताया कि देर रात उटावर चौक से हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। जिसके बाद शहर की अदालत में उसे पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चिल्ली गांव की रहने वाली असरी अपने पति की मौत के बाद मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।