Faridabad News : आज कल बच्चो को स्विमिंग पूल का शौक हो गया है। आए दिन वहां पर बच्चे बुजुर्ग के साथ-साथ परिवार वाले भी बर्थडे या कोई Occassion सेलिब्रेट करते हुए नजर आते है। लेकिन कई बच्चे शौक में यहां पर घूमने जाते है और उनके साथ हादसा हो जाता है ऐसा ही एक मामला Greater Faridabad के सेक्टर-86 में बने स्विमिंग पूल से सामने आया जिसमे दो युवको की डूबने से मौत हो गई।
दिल्ली से अपने तीन दोस्तों के साथ वह युवक स्विमिंग पूल में नहाने गया था। इस पुरे मामले में युवक के पिता ने स्विमिंग पूल संचालक पर आरोप लगाए है और उसके खिलाफ खेड़ी पुल थाने में FIR दर्ज कराइ है।
दरअसल एक युवक दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 86 स्विमिंग पूल में शनिवार शाम साढ़े नौ बजे के आसपास नहाने गया था। जिसमे डूबकर उसकी मृत्यु हो जाती है पिता का आरोप है कि वहां पर सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मृतक के पिता ने बताया कि वे Delhi के मोलडबंद के रहने वाले निवासी है। उनका नाम शिवकुमार है। वह एक फूल उगाने का काम करते है। उनके तीन बच्चे है। दो बेटियां और एक बेटा जिसका नाम अजय कुमार सिंह उर्फ़ अक्षय था जिसकी उम्र 22 साल थी।
शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे मनीष तिवारी उनके घर आता है और उन्हें बताता है कि उनके बेटे अजय की स्विमिंग पूल में डूब गया है। जिसको अभी अस्पताल पहुँचाया गया। इतना सुनते है वे अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुँचते है तो वहां देखते है कि सौरभ, सागर शर्मा और प्रदीप नेगी भी वहां मौजूद थे।
वहां पर उन तीनो बताया कि अजय के Greater Faridabad स्थित Royal Green Swimming Pool में शाम को करीब 7:30 बजे नहाने के लिए गए थे। उसके बाद जब काफी देर तक वे लोग वहां पर नहाते रहे लेकिन करीब 9:30 बजे वे लोग पानी से बहार आ गए लेकिन अजय उस दौरान करीब 4 मिनट तक पानी में ही तैरते रहे।
लेकिन जब वहां पर काम करने वाले युवक पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अजय पूल में डूब गए हैं जिसके बाद सबने मिल कर उन्हें बहार निकला और पूल मालिक कार में ही उसको अस्पताल ले गए। जहाँ पहुँचते ही डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिवकुमार तीनो की बात सुनने के बाद वह अपने परिवार को लेकर स्विमिंग पूल पहुंचे फिर उन्होंने वहां जाकर CCTV फुटेज चेक करी तो उसमे घटना के समउ की फुटेज नहीं मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के दौरान स्विमिंग पूल का मालिक तेजवीर और पूल पर काम करने वाला युवक अमन वहां मौजूद थे।
साथ ही उन्होंने कहाँ कि यदि स्विमिंग पूल में यदि सरे उपकरण होते तो अजय बच जाता। पूल संचालक की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की जान चली गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ कि उनके बेटे कि मौत पर दोस्तों पर कोई शक नहीं है।
खेड़ी पूल SHO का कहना है कि इस मामले में आरोपी स्विमिंग पूल के संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जायेगा।