बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर में शुक्रवार को एक युवक ने अपने घर के बाहर कार में बैठकर खुद को गोली मार ली। पता चलते ही परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम के बाद बीके अस्पताल में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मेवात का रहने वाला 24 वर्षीय विपिन काफी समय से यहां के गांव मिर्जापुर में अपने मामा मनोज कुमार के घर में रह रहा था। बताया गया है कि मनोज कुमार हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और इन दिनों किसी प्रशासनिक अधिकारी की सुरक्षा में तैनात है।
मनोज शुक्रवार की दोपहर को ड्यूटी से घर लौट कर आए थे। उन्होंने वर्दी उतार दी और आराम करने चले गए। उसी दौरान विपिन चुपचाप उनकी सर्विस रिवाल्वर लेकर घर से बाहर निकला और अपनी कार में जाकर बैठ गया।
उसी दौरान विपिन ने मामा की सर्विस रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार दी। आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और उसे गंभीर हालत में बीके अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।