हरियाणा के पलवल जिले से एक 18 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। यह व्यक्ति पलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया मिला जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों ने इसे देखा और तुरंत पुलिस को बुलाया। जिस तरह से इस युवक की मौत हुई है उसे तरह से यह पता चल रहा है कि शायद यह युवक रेलवे ट्रैक को पैदल क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जीआरपी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार 13 अगस्त को उन्हें सूचना मिली थी कि पलवल रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवक ट्रक को पैदल क्रॉस कर रहा था। सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।चौकी प्रभारी का कहना है कि युवक के कपड़ों की तलाशी लेने पर मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गुप्तागंज बाजार पलवल निवासी शिव के रूप में हुई है।
पहचान होने पर जीआरपी ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी सूचना मिलने पर परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए और सब की पहचान की परिजनों ने जिला नागरिक अस्पताल में बताया कि शिवा की चार बहने हैं वह अकेला भाई है।