ढ़ाबे पर खाने के पैसों को लेकर हुए विवाद में दो युवक तो खाना खाने के बाद भाग आए, लेकिन दो युवकों को मारपीट कर हत्या करने के बाद कुए में डालने का आरोप है। चांदहट थाना पुलिस ने एक मृतक के पिता की शिकायत पर सात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना ने बताया कि सुजवाडी गांव निवासी विजय ने दी शिकायत में कहा है कि 31 जुलाई को रात करीब नौ बजे उसका बेटा रिंकू, भूदेव, विष्णु व प्रकाश खाना खाने के लिए चिरवाड़ी गांव के पास केजीपी पर बने ढाबे पर गए थे। शिकायत में कहा है कि चारों ने जब ढ़ाबे पर खाना खा लिया और पैसे देने की बारी आई तो होटल पर मौजूद चिरवाड़ी गांव निवासी प्रेमराज, रवि, सोनू, राजेंद्र, कल्लू, लिखीराम व शीशराम उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके से विष्णु व प्रकाश तो अपनी जान बचाकर भाग आए, लेकिन रिंकू व भूदेव को आरोपियों ने मारपीट कर कुए में डाल दिया।
पीड़ित का कहना है कि एक अगस्त को जब वह और बृजलाल ढाबे पर गए और आरोपियों से अपने बेटों रिंकू व भूदेव के बारे में पूछा तो उन्होंने उनके साथ बतमीजी की और गालियां दी। अगले दिन दो अगस्त को दोपहर बाद आरोपियों ने उसे बताया कि रिंकू व भूदेव की लाश केजीपी के पास एक खंडर कूएं में पड़ी हुई है। जिसके बाद पीड़ित ग्रामीणों के साथ कुएं पर पहुंचे तो दोनों शव कुए में तैरते हुए मिले। चांदहट पुलिस ने सुजवाड़ी गांव निवासी मृतक रिंकू के पिता विजय की शिकायत पर चिरवाड़ी गांव निवासी प्रेमराज, रवि, सोनू, राजेंद्र, कल्लू, लिखीराम व शीशराम के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार करो तब शवों को उठाऐंगे। बीती रात पीड़ित पक्ष की ओर से केजीपी एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया था। लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया और शवों को लेकर परिजन अपने गांव चले गए। मामले की जांच सीआईए पलवल को सौंप दी गई है। सीआईए की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।