Sunday, April 20, 2025
30.5 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAअंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

पुन्हाना। अपराध शाखा तावडू पुलिस टीम ने एक अर्न्ताज्यीय अवैध हथियार तस्कर को काबू करने में कामयाबी पाई है। आरोपित तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश सात दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से और भी मामलों का खुलाशा किया जाएगा। आरोपित मध्य प्रदेश से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी करता है।


पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुन्हाना थाने में पत्रकारवार्ता कर बताया कि जिला नूंह पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला नूंह पुलिस की अपराध शाखा तावडू टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी है। 20 सितंबर 2022 को होडल – पुन्हाना रोड पर आसिफ निवासी बिछौर को काबू किया गया। उसके कब्जा से दो पिस्टल और दो मैगजीन भी बरामद हुई। पूछताछ पर आरोपित के सह-आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यूपी) को दिनांक 19 मई 2023 को मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। आरोपित सहनवाज उर्फ सैनी से पूछताछ पर 23 मई 2023 को आरोपित गुरुदेव सिंह बरनाला निवासी गांव उमरती तहसील वरला बडवानी मध्यप्रदेश को दोई फोडिया जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश से काबू किया गया। काबू करने उपरांत आरोपित के पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर उससे 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैंगजीन बरामद हुई। आरोपित से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा पूछताछ पर और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments