पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र में केजीपी एक्सप्रेसवे पर नाकेबंदी के दौरान सीआईए की टीम ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे एक दस टायरा ट्रक में पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। इस ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार में दो युवक थे लेकिन पुलिस की नाकेबंदी देख कार वापस मोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से शराब का बिल मांगा तो उसने फर्जी ई-बिल थमा दिया। इसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार करके शराब की पेटियां जब्त कर लीं।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी मुख्यालय साकिर हुसैन ने बताया कि अवैध शराब पंजाब के संगरूर जिले से बिहार जा रही थी। ट्रक में गेहूं के चोकर के कट्टों के बीच अवैध शराब की 510 पेटियां छिपाई हुई थीं, जिनमें इंपीरियल ब्लू व मैक्डॉवल नंबर वन की छह हजार बोतलें थीं। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान यूपीा के बलरामपुर स्थित गांव कोहिनिया निवासी निसार आलम के रूप में हुई। डीएसपी ने बताया कि जब्त हुए शराब की खुले बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि यह माल उसे बिहार में सप्लाई करना था।