Sunday, December 22, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनूंह में दो दर्जन ने भाजपा छोड़कर ज्वाइन की कांग्रेस

नूंह में दो दर्जन ने भाजपा छोड़कर ज्वाइन की कांग्रेस

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह विधानसभा के उलेटा गांव में सोमवार को भाजपा-जजपा सहित अन्य दलों को जब जोरदार झटका लगा तब दर्जनों लोगों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की मौजूदगी में इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। पीसीसी सदस्य महताब अहमद भी इस दौरान मौजूद रहे।


कांग्रेस का दामन थामने वालों में शंभू पूर्व सरपंच, चरण लम्बरदार, हुकम लम्बरदार, पवन पंडित, तेजपाल मेंबर, राजेन्द्र मेंबर पंचायत समिति इंडरी, विजयपाल, ठाकुर अजीत सिंह, राव हंसराज, राव जल सिंह, ठाकुर मेहरचंद, पंडित भूदेव, पंडित देवेंद्र, पंडित रूपचन्द्र, पंडित सोनू, पंडित शिवम, वीरेंद्र चौहान, समस्त ग्रामवासी उलेटा, पंडित किशोर हसनपुर, गंगाराम चौधरी कलियाकी शामिल थे।
कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के अंतर्गत बीते ढाई महीनों में सत्तारूढ़ गठबंधन को छोड़कर छठी बार कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग हुई हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार प्रदेश के लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। मेवात में तो सरकार ने विकास की एक ईंट तक नहीं लगाई है बल्कि इलाके के साथ सौतैला व्यवहार किया है। इस दौरान पंडित सुरेश पूर्व सरपंच कालियाकी, पंडित हरकेश पूर्व सरपंच हसनपुर, ठाकुर ओमपाल सिंह पूर्व सरपंच उलेटा, राजबीर सिंह, अज्जी, हाजी इरसाद कंवर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments