Tuesday, March 11, 2025
24.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAव्यर्थ में पानी किया जा रहा बर्बाद

व्यर्थ में पानी किया जा रहा बर्बाद

Google News
Google News

- Advertisement -

कहीं पर लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं तो कहीं पर लोग पानी को व्यर्थ में बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने व पानी के महत्व के बारे में जागरूकता नहीं होने के कारण पानी की बबार्दी की जा रही है। सूबे में गिरते भूजल स्तर को लेकर सामाजिक संगठनों से लेकर सरकारी स्तर पर भी जल संचयन और प्रबंधन पर फोकस किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों में इसका असर व्यवहार में नहीं दिख रहा।


एक ओर सरकार गांवों में पेयजल बर्बादी करने वालों पर नकेल कसने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर पानी बचाने को लेकर न तो सरकार और न ही सरकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। सरकार द्वारा जगह-जगह जल है तो कल है, जल ही जीवन है, जल हमारी अमूल्य निधि है जैसे स्लोगन लिखकर लोगो को पानी बचाने के लिए जागरूक कर रही है। फिर भी कुछ लोग समर्सिबल चलाकर घंटों सड़क पर पानी का छिड़काव कर रोजाना हजारों लीटर बर्बाद कर देते हैं। सरकारी संस्थाओं में भी नल में टूटी नहीं होने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है।

जल के बिना जीवन नहीं है। हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जल को बचाकर रखा था। हमें भी आने वाली पीढ़ी के लिए जल का सरंक्षण करना चाहिए तथा सामाजिक संस्थाओं को लोगों को जल बचाने के लिए लोगो मे जागरूकता लानी चाहिए ।
–हेमन्त शर्मा, प्रोफेसर, मां ओमवती कॉलेज, हसनपुर

जल को बचाना हम सब लोगों का कर्तव्य है। सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर जल बचाओ अभियान चलाना चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक करना चाहिए ।
–राजेन्द्र गुप्ता, प्रधान, समर्पण सेवा संस्था, हसनपुर

जल हमारी प्राकृतिक संपदा है। जल संरक्षण करना हर मनुष्य की जिम्मेदारी बनती है। हमें जल की व्यर्थ बबार्दी नहीं करनी चाहिए ।
— सतबीर पहलवान, निवासी जटोली

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

मस्ती और ठिठोली का त्योहार होली।

डॉ. सत्यवान 'सौरभ'रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाने वाला यह जीवंत त्योहार, लोगों को एक-दूसरे पर ख़ुशी से रंगीन पाउडर और पानी...

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments