देश रोजाना / कमल जीत सोलन (हिमाचल प्रदेश)
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि कृषि, बागवानी एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नवीन योजनाओं के माध्यम से गांव को आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की दूर-दराज ग्राम पंचायत बायला के गांव बिस्सियां में जन समस्याओं के निवारण मेंत के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे
उन्होंने बिस्सियां गांव के लिए सम्पर्क मार्ग की मुरम्मत के कार्य का शुभारंभ भी किया
संजय अवस्थी ने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त गांव आत्मनिर्भर हिमाचल का आधार हैं इस उदद्ेश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार 680 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट अप योजना कार्यान्वित कर रही है इस योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-10 किसानों को ज़हर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 36,000 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य है
उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती के माध्यम से उत्पादित गेहूं 40 रुपए प्रति किलोग्राम तथा मक्की 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से क्रय कर रही है उन्होंने कहा कि यह देश में अधिकतम समर्थन मूल्य है गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 38 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है उन्होंने कहा कि इन निर्णयों से व्यापक स्तर पर लाभ हो रहा है
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को सुधारने के लिए मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू गंभीर प्रयास कर रहे हैं और सभी को इन प्रयासों को सम्बल प्रदान करना होगा
उन्होंने कहा कि जन-जन के सक्रिय सहयोग से अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की दूर-दराज पंचायतों में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने नहीं दी जाएगी
विधायक ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बोरवेल से बिस्सियां गांव तक जल सुविधा पहुंचाने के लिए त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गुरूकुल तक सम्पर्क मार्ग के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने रामशहर-साईं मार्ग पर बस सेवा का आश्वासन भी दिया जिसमें सभी लोग मौजूद रहे